जानिए संदीप जैन किन सेक्टर्स में निवेश करते हैं? आइए, ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते हैं कि सेक्टर्स में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय कई बदलावों के दौर से गुजर रही है, और इसी के साथ निवेश के अवसर भी नए रूप में उभर रहे हैं। पहले जहां कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम को सबसे बड़ा दांव माना जाता था, वहीं अब इसमें कुछ नए रुझान देखने को मिल रहे हैं। एसआईपी (SIP) निवेशों में लगातार वृद्धि हो रही है, वेल्थ मैनेजमेंट का विस्तार हो रहा है, और निवेशक पैसिव इन्वेस्टमेंट की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि अब निवेश की एक नई सोच उभर रही है “एक्टिव पैसिव इन्वेस्टिंग” (Active Passive Investing), यानी निवेशक पैसिव फंड्स में निवेश करते हुए भी अपने पोर्टफोलियो को सक्रिय रूप से प्रबंधित करें। देखा जाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था के इस नए युग में ऑटोमोबाइल, बीएफएसआई, कैपिटल मार्केट, सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल्स, वाटर मैनेजमेंट और डिफेंस सेक्टर वे प्रमुख क्षेत्र हैं जो आने वाले वर्षों में निवेशकों को स्थायी रिटर्न दे सकते हैं। सरकार की नीतियों, बढ़ते निवेश, और आर्थिक सुधारों के साथ, ये सेक्टर भारत की अगली विकास कहानी के आधार स्तंभ बन सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)