शेयर मंथन में खोजें

किन शेयरों के लिए रहा शानदार रहा कारोबारी हफ्ता ?

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आयी।

एक ओर सेंसेक्स (Sensex) 131 अंक या 0.4% नीचे फिसला, वहीं निफ्टी (Nifty) में 32 अंक या 0.3% की गिरावट दर्ज की गयी। कल खत्म हुए व्यापारिक सप्ताह की शुरुआत शानदार रही थी। सोमवार को सेंसेक्स 610 अंक और निफ्टी 194 अंक उछला था, मगर शुक्रवार का सत्र बंद दोने तक दोनों सूचकांक नीचे आ गये।
इस बीच कुछ सेक्टरों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो कुछ में गिरावट आयी। गौरतलब है कि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (Consumer Durable) सूचकांक में सर्वाधिक 2% की मजबूती आयी। वहीं बैंकिंग (Banking) में 1% औऱ हेल्थकेयर (Healthcare) में 0.4% बढ़त दर्ज की गयी। वहीं आईटी (IT) के लिए अंतिम सप्ताह अच्छा नहीं रहा। आईटी में 0.7% की गिरावट आयी। इसके अलावा धातू (Metal) सूचकांक 0.6% और पूँजीगत वस्तु (Capital Goods) 0.5% नीचे आया। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख