अब ब्रोकर भी हुए सहमत, तो बढ़ेगा शेयर कारोबार का समय (trading hours)?
अब तक आप विदेशी वाजारों के वायदा (फ्यूचर ऐंड ऑप्शन) में देर तक चलते कारोबार (ट्रेडिंग) को देख कर मन मसोस कर रह जाते थे। गिफ्ट सिटी आने के बाद और एसजीएक्स निफ्टी का नाम बदल कर गिफ्ट निफ्टी होने के बाद यह सोच कर मन को तसल्ली दे देते थे कि कुछ और नहीं तो यही सही।