साप्ताहिक निप्टान के दिन सेंसेक्स 143 अंक और निफ्टी 48 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से गुरुवार (09 नवंबर) को स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में छोटे दायरे का मिलाजुला कारोबार दिखा। डॉव जोंस में 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ और यह 40 अंक फिसल कर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P) 500 पर हल्की बढ़त रही, वहीं नैस्डैक पर 9वें दिन भी खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजार में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला।