साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद
वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ की 3 दिनों की तेजी पर विराम लग गया। डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 40 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक 50 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाज़ारों में हल्की बढ़त देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की धीमी शुरुआत हुई।