बाजार में बना त्रिकोणीय कंसोलिडेशन, 24600 की तरफ बढ़ सकता है निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (11 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच निफ्टी 8.50 अंक और सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।