एप्लैब लिमिटेड (Aplab Ltd) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी है।
कंपनी के बोर्ड निदेशकों की बैठक में सब्सीडियरी कंपनी इंटेल इंस्ट्रमेंट्स एंड सिस्टम्स लिमिटेड (Intel Instruments & Systems Ltd) का एप्लैब में विलय को स्वीकृति दे दी है। आईआईएसएल की सब्सीडियरी कंपनी होने के कारण इस योजना में कोई भी शेयर जारी नहीं किये जायेंगे। इस योजना बम्बई हाईकोर्ट द्वारा मंजूरी मिली है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:47 बजे 1.38% के नुकसान के साथ यह 24.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)
Add comment