शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) को 3,616 करोड़ रुपये का मुनाफा

सूचना तकनीक (आईटी) क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,550 करोड़ रुपये से 1.9% बढ़कर 3,616 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर भी कंपनी ने मुनाफे में 24.9% की बढ़ोतरी दिखायी है। 
टीसीएस की तिमाही आधार पर आमदनी 2.24% बढ़कर 16,430 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर आमदनी 23.9% बढ़ी है। इस दौरान कंपनी की अन्य आय बढ़ कर 442 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की अन्य आय 221 करोड़ रुपये रही थी। अन्य आय में 124.3 करोड़ रुपये का फॉरेक्स मुनाफा शामिल है। जनवरी-मार्च 2013 में टीसीएस का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 18.46 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 14.70 रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी ने 52 नये ग्राहक जोड़े हैं।
अगर कंपनी के कारोबारी साल 2012-13 के नतीजों की बात करें, तो इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 33.65% बढ़कर 13,917 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल कंपनी का मुनाफा 10,413 करोड़ रुपये रहा था। टीसीएस की सालाना आधार पर आमदनी 28.8% बढ़कर 62,989 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक आज हुई। इसमें कंपनी के 1 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों पर 13 रुपये का अंतिम लाभांश का ऐलान किया है। 
कंपनी का कहना है कि कारोबारी साल 2012-13 का प्रदर्शन अच्छा रहा है और आने वाला साल और बेहतर रहने की उम्मीद है। कारोबार के लिहाज से बैंकिंग, बीमा सहित सभी क्षेत्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
कंपनी के नतीजे बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आये हैं। इसलिए पहली प्रतिक्रिया अब गुरुवार को बाजार खुलने बाद ही दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज के कारोबार में टीसीएस के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 25.65 रुपये यानी 1.73% की कमजोरी के साथ 1459.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"