एनएचसी फूड्स (NHC Foods) ने एक ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग पोर्टल के साथ समझौता किया है।
एनएचसी फूड्स ने यह समझौता ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग पोर्टल ग्रीनकार्ट.इन (Greencart.In) के साथ किया है, जिसके तहत कंपनी अपने ब्रांडिड व्यंजन साज (SAAZ) को ऑनलाइन उपलब्ध करायेगा।
गौरतलब है कि ग्रीनकार्ट का लक्षित ग्राहक मुख्य रूप से मेट्रो शहरों में रहने वाला शहरी मध्य वर्ग है, जिन तक एनएचसी फूड्स के ब्रांडिडि स्पाइसेज साज को बड़े स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:15 बजे यह 3.17% के नुकसान के साथ 40.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)
Add comment