शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईटीसी शेयर पर आगे क्या होगा? जानें शेयर पर विशेषज्ञ का विश्लेषण

आईटीसी (ITC) को लेकर विकास माथुर जी का सवाल है कि उन्होंने 408 के स्तर पर खरीदी की है और उनका नजरिया 6 महीने का है। इस अवधि में स्टॉक को लेकर सवाल है कि क्या यह 400-408 के बीच ही रहेगा या कोई बड़ा मूव देगा। दरअसल, आईटीसी लंबे समय से एक बड़े कंसॉलिडेशन जोन में है और इसकी ट्रेडिंग रेंज काफी स्पष्ट दिखाई देती है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि मौजूदा हालात में इसका दायरा 375 से 475 तक माना जा सकता है, यानी लगभग 100 रुपये की रेंज में स्टॉक घूमता रहेगा।। अगर स्टॉक 375 तक आता है तो वहां से एक मज़बूत सपोर्ट दिखाई देता है और निवेशकों को उस समय बाज़ार की ख़बरों व संकेतों पर ध्यान देना चाहिए। आईटीसी ऐसा ट्रेडिंग स्टॉक है जो तेज उछाल के बजाय धीरे-धीरे चलता है, इसलिए इसमें धैर्य रखना जरूरी है। अगर आपने 408 पर खरीदी की है तो बहुत चिंता की बात नहीं है, बस 10% तक का रिस्क लेकर आगे बढ़ सकते हैं।


(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"