आईटी सेक्टर में इस समय निवेशकों को “वेट एंड वॉच” की स्थिति अपनानी चाहिए। इंफोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियां भी मौजूदा हालात में तुरंत इस गिरावट के साइकल से बाहर नहीं निकल पाएंगी। जब भी सेक्टर में समस्याएं शुरू होती हैं, तो उन्हें स्थिर होने में समय लगता है। आईटी शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? जानें बाजार विश्लेषक का क्या कहना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार ने कहा कि इसलिए जल्दबाजी में पैसा लगाने के बजाय सही मौके का इंतजार करना अधिक समझदारी होगी। वैल्यूएशन के नज़रिए से देखें तो आईटी सेक्टर में स्तर लगभग 18-19 गुना (P/E) माना जा सकता है। वर्तमान में यह लगभग 22.3 पर है। इसका मतलब है कि प्राइस-अर्निंग मल्टिपल के विस्तार की संभावना सीमित है।
यह ध्यान रखना जरूरी है कि 10% की करेक्शन का मतलब यह नहीं कि तुरंत ही संपत्ति निर्माण हो जाएगा, बल्कि इसका मतलब है कि उस स्तर पर अधिकांश जोखिम समाप्त हो जाते हैं और आगे के लिए स्थिति बेहतर बनती है।
(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)