शेयर मंथन में खोजें

ऋण-पत्रों के माध्यम से 250 करोड़ रुपये जुटायेगी मुथूट फाइनेंस

 स्वर्ण के बदले ऋण देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मुथूट फाइनेंस पूर्णत: प्रदत्त अपरिवर्तनीय ऋण-पत्र (एनसीडी) के माध्यम से 250 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी ने 25,00,000 एनसीडी जारी किये है। जिनका अंकित मुल्य 1000 प्रति रखा गया है। यह ऋण-पत्र निवेशकों के लिए 7 सितंबर से क्रय हेतु उपलब्ध है तथा ऋण-पत्र खरीदने की अंतिम तिथी 7 अक्टूबर रखी गयी है। त्रण-पत्रों के माध्यम से जुटाई गये पैसों का प्रयोग कंपनी विभन्न वित्तीय कार्यों में करेगी।
बीएसई में आज इसका शेयर 173.20 रुपये पर खुला और 174.90 के उच्चतम भाव तक पहुँचा। कारोबारी सत्र समाप्त होने के बाद इसका शेयर 0.40 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 165.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 9 सितबंर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख