शेयर मंथन में खोजें

जेबी केमिकल्स का राजेल के अधिग्रहण के लिए ग्लेनमार्क फार्मा से करार

जेबी केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स ने राजेल (Razel) या रोसुवैसटेटिन फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा से किया है। यह अधिग्रहण भारत और नेपाल के लिए कंपनी ने किया है।

 जेबी केमिकल्स और फार्मा यह अधिग्रहण 314 करोड़ रुपये में करेगी।एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह सौदा दो हफ्ते के भीतर होने की उम्मीद है। हालाकि इसके लिए आधारभूत औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। आपको बता दें कि राजेल देशभर में रोसुवैसटेटिन मॉलिक्यूल कैटेगरी में टॉप टेन ब्रांड्स में से एक है। इस दवा का इस्तेमाल कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के इलाज में किया जाता है। खासकर वैसे लोगों में जिनमें ज्यादा खतरा और लिपिड का स्तर असामान्य रहता है।

जेबी केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक निखिल चोपड़ा ने कहा कि इस नए अधिग्रहण से स्टैटिन्स के क्षेत्र में कंपनी की स्थिति और मजबूत हो गई है। कंपनी पहले से ही हाइपरटेंशन और हर्ट फेल्योर (दिल से जुड़ी बीमारी) के क्षेत्र में अग्रणी है। कंपनी को अधिग्रहण किए जाने वाले ब्रांड्स से अच्छी वृद्धि की संभावनाएं हैं। इस अधिग्रहण से कंपनी को मौजूदा गो टू मार्केट मॉडल का फायदा मिलेगा। साथ ही क्रोनिक पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि कंपनी का यह विनिवेश रणनीति के मुताबिक है। कंपनी कार्डियोवैस्कुलर सेगमेंट के सब कैटेगरी पर फोकस करेगी। साथ ही कंपनी कार्डियो मेटाबोलिक, श्वांस से संबंधित बीमारियां, त्वचा से जुड़ी बीमारियां और कैंसर के इलाज में आने वाली दवाओं पर फोकस करेगी। जेबी केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 0.65% गिर कर 2,020.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर बीएसई पर 1.32% चढ़ कर 439 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 14 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"