रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की वेयरहाउस प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना है। कंपनी मुंबई में वेयरहाउस प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी की इस प्रोजेक्ट पर करीब 330 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।
कंपनी ने यह जमीन कुर्ला में खरीदी है। कंपनी अपनी विस्तार नीति के तहत वेयरहाउस प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ तीसरे पार्टी की लॉजिस्टिक जरुरतों को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट विकसित कर रही है। आपको बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने प्रॉपर्टी की मार्केटिंग लोढ़ा ब्रांड के तहत करती है जो कि दिश के नामी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लोढ़ा ग्रीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लैटफॉर्म ने कुर्ला में 8 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस जमीन का इस्तेमाल वेयरहाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा। इसके तहत 4 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे। यहां से ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों को सुविधा दी जाएगी।
लोढ़ा ग्रीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक शैशव धारिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 330 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 12-18 महीने लगेंगे। शैशव धारिया के मुताबिक देश में ग्रेड ए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़े स्तर पर मांग है। कंपनी का औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही देशभर के कई शहरों में लॉजिस्टिक संपत्ति भी विकसित करेगी। कंपनी का मुंबई में यह दूसरा अधिग्रहण है। कंपनी की दूसरे मैन्युफैक्चरिंग हब वाले शहरों में भी इस तरह के संपत्ति विकसित करने की योजना है। इसमें पुणे, बंहलुरू,एनसीआर (NCR) और दूसरे शहर शामिल हैं। प्रोजेक्ट के लिए कुर्ला को चुनने की कई वजहें हैं जिसमें इससे मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक होने के साथ खपत वाले हब जैसे बीकेसी (BKC), बांद्रा, पवई, अंधेरी,विक्रोली और चेंबूर शामिल है। कंपनी की पहला प्रोजेक्ट पलावा में 110 एकड़ में विकसित हो रहा है जो एक औद्योगिक और लॉजिस्टिक पार्क है। आपको बता दें कि साल के शुरुआत में मैक्रोटेक डेवलपर्स और बेन कैपिटल के साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लैटफॉर्म विकसित करने के लिए करार हुआ था। इस प्लैटफॉर्म के जरिए 100 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाना है जिसके तहत 3 करोड़ वर्ग फीट क्षेत्र डिजिटल अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए विकसित की जाएगी।
(शेयर मंथन 15 दिसंबर, 2022)
Add comment