ऐक्सिस बैंक अब रिटायरमेंट कारोबार में उतरने जा रही है। मंगलवार को बैंक ने जानकारी दी उसे पेंशन फंड रेगुलेटरी ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) से कारोबार शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) मिल चुका है।
बैंक को पेंशन फंड मैनेजमेंट कारोबार के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है। बैंक अब पेंशन फंड मैनेजर के तौर पर काम शुरू कर सकेगा। बैंक के रिटायरमेंट कारोबार का एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 100 करोड़ रुपये के पार जा चुका है। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक को पीएफआरडीए से कारोबार शुरू करने का प्रमाण पत्र 20 सितंबर को मिला था। बैंक ने कारोबार के पहले 45 दिनों में एयूएम का प्रबंधन किया है। बैंक ने ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी सब्सिडियरी के जरिए एक स्टेप डाउन सब्सिडियरी ऐक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट का गठन किया है। इस नई सब्सिडियरी ने रिटायरमेंट कारोबार में अपनी पारी की शुरुआत की है।
ऐक्सिस बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि ऐक्सिस पेंशन फंड ग्रुप की इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट क्षमता और वितरण की मजबूती को इस्तेमाल करेगी। इससे ग्राहकों के लिए सबसे पसंदीदा रिटायरमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी बनने में मदद मिलेगी। अमिताभ चौधरी के मुताबिक कंपनी पहली ऐसी निजी पेंशन फंड है जिसने 45 दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का एयूएम का प्रबंधन करने वाली बन गई है। ऐक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट सभी तरह के पेंशन फंड का प्रबंधन करेगी जिसमें सभी तरह के नागरिक मॉडल होंगे जिसमें कॉरपोरेट और सरकारी सेक्टर भी शामिल हैं। यह रेगुलेटर की ओर से पारिभाषित इन्वेस्टमेंट दिशानिर्देश के मुताबिक है। कंपनी का लक्ष्य रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए एनपीएस यानी न्यू पेंशन इनकम (NPS) के जरिए रिटायरमेंट की संपत्ति बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी पेंशन फंड मैनेजमेंट कारोबार में कई कंपनियां मौजूद हैं जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,एलआईसी (LIC), यूटीआई (UTI), एचडीएफसी (HDFC) , आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप शामिल हैं।
(शेयर मंथन 20 दिसंबर, 2022)
Add comment