एफएमसीजी (FMCG) की घरेलू दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया ने जानकारी दी की कंपनी के प्रोमोटर्स बर्मन फैमिली ने करीब 1 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी खुले मार्कट के जरिए बेची है। कंपनी का हिस्सा बिक्री का मकसद फंड जुटाना था।
कंपनी ने यह रकम कुछ वेंचर्स को फंड करने के मकसद से जुटाई है। डाबर इंडिया की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि बर्मन फैमिली जिसके पास कंपनी का ज्यादातर हिस्सा है, उसने ब्लॉक डील के जरिए करीब 1 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है। शेयरों की यह बिक्री दो होल्डिंग कंपनियों के जरिए की गई है जो ज्ञान एंटरप्राइजेज और Chowdry एसोसिएट्स हैं। हिस्सा बिक्री पर फंड जुटाने का मकसद बर्मन फैमिली के निजी वेंचर्स को फंड मुहैया कराना है।
30 सितंबर को खत्म हुए दूसरी तिमाही में प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के पास डाबर इंडिया में 67.24 फीसदी हिस्सा है, जबकि बाकी का 32.76 हिस्सा पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास है। डाबर इंडिया के पास मौजूद नामी ब्रांड्स में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीनहरा, डाबर लाल तेल, डाबर हनीटस, डाबर आमला और डाबर रेड पेस्ट शामिल है।कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.42% गिर कर 577.40 प्रति शेयर पर बंद हुआ। 177.17 करोड़ कुल पेड अप इक्विटी शेयर में से प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के पास 119.12 करोड़ शेयर हैं। डाबर इंडिया के प्रोमोटर्स ने 1 फीसदी हिस्सा बिक्री पर करीब 10126 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा बर्मन फैमिली जुलाई में एवरेडी इंडस्ट्रीज में 38.38 फीसदी हिस्सा खरीद कर प्रोमोटर बन गई है। इसके अलावा कंपनी ने अक्टूबर में बादशाह मसाले में 51 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया। कंपनी ने इसके लिए 587.42 करोड़ रुपये का निवेश किया।
आपको बता दें कि डाबर के अलावा बर्मन फैमिली की मौजूदगी दूसरे कारोबार में भी है जिसमें अवीवा लाइफ इंश्योरेंस, लाइट बाइट फूड्स (Lite Bite Foods), हेल्थकेयर एट होम (HCAH) और बर्मन हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने महिलाओं से जुड़े पसर्नल हाइजीन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। कंपनी ने फेम अल्ट्राकेयर सैनिटरी नैपकिन बाजार में उतारा है।
(शेयर मंथन 21 दिसंबर, 2022)
Add comment