दवा कंपनी ल्यूपिन की अर्जी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिली है। ल्यूपिन को ब्रीवारेसिटाम (Brivaracetam) टैबलेट के जेनरिक दवा के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है।
यह दवा ब्रिविएक्ट (Briviact) टैबलेट के जेनरिकके समान है। इस दवा दवा का उत्पादन कंपनी के नागपुर प्लांट में होगा। इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी के इलाज में किया जाता है। अमेरिका में इस दवा का सालाना कारोबार 42 करोड़ डॉलर है। यह दवा 10 मिलीग्राम, 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 75 मिलीग्राम, और 100 मिलीग्राम क्षमता में मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में रीजनल रेफरेंस लेबोरेटरी भी शुरू की है। कंपनी ने यह रेफरेंस लेबोरेटरी मध्य भारत में विस्तार के तौर पर शुरू की है। कंपनी के 15 मैन्युफैक्चरिंग इकाई और 7 रिसर्च सेंटर हैं। कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी का कारोबार अमेरिका, भारत,दक्षिण अफ्रीका सहित एशिया के कई देशों में फैला हुआ है। साथ ही लैटिन अमेरिका यूरोप और मिडिल-ईस्ट में भी कंपनी का कारोबार है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल आय का करीब 8.7 फीसदी अनुसंधाव और विकास पर खर्च की है। कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) पर 3.44% चढ़ कर 750.95 प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 21 दिसंबर, 2022)
Add comment