शेयर मंथन में खोजें

सीसीआई (CCI) से यूपीएल एसएएस (UPL SAS) सौदे को मंजूरी

कंपीटिशन कंपीटिशन ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से वुडहॉल होल्डिंग्स लिमिटेड (Woodhall Holdings Ltd's) से मंजूरी मिल गई है। सीसीआई यानी से यह मंजूरी यूनाइडेट फॉस्फोरस लिमिटेड के सस्टेनेबल एग्री सॉल्यूशंस (UPL SAS) में कुछ हिस्सा खरीदने के लिए मिली है।

 इस सौदे को ग्रीन चैनल रुट के तहत मिली है। इस ग्रीन रुट के तहत मिली मंजूरी का मतलब यह होता है कि इस लेनदेन का कंपीटिशन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि वुडहॉल होल्डिंग्स लिमिटेड एक स्पेशल परपस व्हीकल है जो कि ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट का हिस्सा है। सीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि अक्टूबर में यूपीएल ने ऐलान किया था कि कंपनी की एग्री टेक प्लैटफॉर्म यूपीएल एसएएस (UPL SAS) में ब्रुकफील्ड कुछ दूसरे निवेशकों के साथ जो 1,580 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश की रकम के बदले कंपनी को 9.09 फीसदी हिस्सेदारी यूपीएल एसएएस (UPL SAS) में मिलेगी। सीसीआई के मुताबिक प्रस्तावित हिस्सा खरीद के तहत किसी तरह की ओवरलैपिंग यानी परस्पर व्याप्त नहीं हो रहा है।साथ ही भारत के किसी भी बाजार में इस सौदे का बुरा प्रभाव नहीं दिख रहा है। इसलिए सीसीआई ने इस सौदे को ग्रीन चैनल रुट के तहत अधिसूचित किया है। आपको बता दें कि यूपीएल एसएएस (UPL SAS) एक भारतीय एग्रो केमिकल कंपनी है जो कई अलग-अलग तरह कीटनाशक,खर-पतवार नाशक रसायनों का उत्पादन और बिक्री करती है।

(शेयर मंथन 20 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"