शेयर मंथन में खोजें

मेट्रो AG के होलसेल कारोबार का भारत में अधिग्रहण करेगी रिलायंस रिटेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जर्मन कंपनी मेट्रो AG के होलसेल कारोबार का भारत में अधिग्रहण करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज यह अधिग्रहण 2850 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

कंपनी ने यह अधिग्रहण भारत में तेजी से वृद्धि कर रहे रिटेल सेक्टर में अपनी स्थिति मौजूद करने के मकसद से किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल (RRVL) ने मेट्रो कैश ऐंड कैरी, इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेल के पास 31 बड़े स्वरुप वाले मेट्रो इंडिया के स्टोर्स हो जाएंगे जो देश के मुख्य शहरों में प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पंजीकृत किराना स्टोर्स और दूसरे संस्थागत ग्राहक भी मिल जाएंगे। वहीं सप्लायर्स का मजबूत नेटवर्क भी अधिग्रहण के साथ मिलेगा। इससे रिलायंस रिटेल के फिजिकल स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा दिया जा सकेगा। वहीं टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म और सप्लाई चेन नेटवर्क के जरिए क्षमता विस्तार होगा। इस सौदे में 31 मेट्रो इंडिया स्टोर्स के अलावा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो जिसमें 6 स्टोर की संपत्ति भी शामिल है। इस सौदा के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि यह हमारी नई कॉमर्स रणनीति के तहत यह अधिग्रहण किया गया है। वहीं मेट्रो एजी के मुख्य कार्यकारी निदेशक Steffen Greubel ने कहा कि इस कारोबार को चलाने के लिए रिलायंस रिटेल उपयुक्त कंपनी है। सभी मेट्रो इंडिया के स्टोर्स सौदा पूरा होने तक इसी ब्रांड के तहत काम करते रहेंगे।रिलायंस रिटेल के पास देशभर में 16,600 स्टोर्स हैं। मेट्रो का कारोबार 30 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। आपको बता दें कि मेट्रो कैश ऐंड कैरी डिविजन ने भारत में कारोबार की शुरुआत 2003 में की थी।

(शेयर मंथन 22 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"