शेयर मंथन में खोजें

जेएसडब्लू एनर्जी ने पूरा किया इंड बराथ (Ind-Barath Energy (Utkal) का अधिग्रहण

जेएसडब्लू (JSW) एनर्जी ने इंड बराथ (Ind-Barath Energy (Utkal) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 1047 करोड़ रुपये में किया है। कंपनी ने Ind-Barath Energy (Utkal) का अधिग्रहण इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया के जरिए की है।

एनसीएलटी (NCLT) से कंपनी के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की गई। इस अधिग्रहण के बाद जेएसडब्लू (JSW) की हिस्सेदारी इंड बराथ एनर्जी (उत्कल) की हिस्सेदारी 95 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। फिलहाल सिक्योर्ड फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के पास कंपनी की बची हुई 5 फीसदी हिस्सेदारी है। यह व्यवस्था रिजॉल्यूशन योजना की शर्तों के तहत है। इस अधिग्रहण के बाद इंड बराथ (Ind-Barath Energy (Utkal) जेएसडब्लू (JSW) एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है। इससे पहले कंपनी ने 26 जुलाई को जानकारी दी थी। इसके तहत 25 जुलाई 2022 को एनसीएलटी हैदराबाद से कंपनी के रिजॉल्यूशन योजना को मंजूरी मिली थी। कंपनी ने 3 अक्टूबर 2019 को इंड बराथ (Ind-Barath Energy (Utkal) के अधिग्रहण के लिए रिजॉल्यूशन योजना सौंपी थी। कंपनी ने रिजॉल्यूशन योजना कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस यानी सीआईआरपी (CIRP) के तहत सौंपी थी। आपको बता दें कि इंड बराथ एनर्जी का ओडिशा झारसुगुड़ा जिले में स्थित है। यहां पर कंपनी का 700 मेगा वाट (2x350 MW) का थर्मल पावर इकाई है। कंपनी की शेयर बीएसई (BSE) पर 0.92% चढ़ कर 286.50 प्रति शेयर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 29 दिसंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"