दवा की नामी कंपनी सन फार्मा ने Palbociclib (पाल्बोसिलिब) नाम से एक नई दवा को बाजार में उतारा है। इस दवा का इस्तेमाल एडवांस्ड ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के इलाज में किया जाता है। इस दवा के साथ कंपनी ने मरीजों के लिए एक खास तरह की मदद कार्यक्रम भी पेश की है।
इस दवा की खासियत है कि यह रोग को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। हालाकि इसके लिए इस दवा के साथ हॉर्मोनल थेरैपी भी करना आवश्यक होता है। सन फार्मा का 'PALENOTM' ब्रांड इनोवेटर प्रोडक्ट का ब्रांडेड जेनरिक संस्करण है। इस दवा को कंपनी ने अपने सब्सिडियरी और सहायक कंपनियों के साथ मिलकर इस दवा को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस दवा को भारतीय बाजार के लिए उतारा है। आपको बता दें महिलाओं में एडवांस्ड ब्रेस्ट कैंसर भारत में सबसे सामान्य प्रकार का कैंसर पाया जाता है। कंपनी दवा को बाजार में 'PALENOTM' ब्रांड के नाम से उतारेगी। यह दवा 75,100 और 125 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध होगी।
सन फार्मा के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति गनोरकर ने कहा कि, हम पाल्बोसिलिब को बाजार में बहुत ही उचित कीमत पर मुहैया करा रहे हैं। दवा की कीमत सस्ती होने से मरीजों तक इसकी पहुंच आसान होगी। यह दवा भारत में एडवांस्ड ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की जरुरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। इसके साथ हीं मरीजों की मदद के लिए एक खास कार्यक्रम भी कंपनी शुरू कर रही है, जो मरीजों के लिए न केवल कंप्लायंस बल्कि उपलब्धता को भी बढ़ाएगी।
इस दवा को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA), ईएमए (EMA) और सीडीएससीओ (CDSCO) से मंजूरी मिली है। हालाकि इसके लिए हॉर्मोनल थेरैपी जरुरी है। भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या सालाना 2 लाख से बढ़ रही है। कुल मरीजों में से करीब 50% मरीज हॉर्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के मरीज हैं जो कि ब्रेस्ट कैंसर के दूसरा सबसे बड़ा प्रकार है। आपको बता दें कि सन फार्मा विश्व की चौथी सबसे बड़ी स्पेश्यालिटी जेनरिक फार्मा कंपनी है और भारत के टॉप दवा कंपनियों में से एक है। कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई 6 महादेशों तक फैला हुआ है जिसे वहां के हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिली हुई है। कंपनी अपनी सालाना आय का करीब 6% दवाओं के अनुसंधान और विकास पर खर्च करती है। एसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 1.65% चढ़ कर 1028.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 11 जनवरी, 2023)
Add comment