शेयर मंथन में खोजें

ज़ी एंटरटेनमेंट का इंडसइंड बैंक के साथ बकाए के भुगतान का निपटारा

ज़ी एंटरटेनमेंट ने इंडसइंड बैंक के साथ बकाए के भुगतान संबंधी विवाद का निपटारा कर लिया है। दोनों कंपनियां भुगतान विवाद के निपटारे के लिए सहमत हो गई हैं। भुगतान विवाद के निपटारे के ऐलान के साथ ही कंपनी के शेयर में 3.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

 कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी ने शेयर में 5 फीसदी तक का उछाल देखा गया। वहीं इस खबर के ऐलान के बाद इंडसइंड बैंक में 2.02 फीसदी की तेजी रही, वहीं इंट्राडे में शेयर में 2.69 फीसदी का उछाल दिखा।
ज़ी एंटरटेनमेंट ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी ने इंडसइंड बैंक के साथ एक करार किया है जिसमें दोनों पक्ष सभी तरह के विवादों के निपटारे के लिए राजी हो गए हैं। आपको बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने 24 फरवरी को इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया पर रोक लगाई है। इंडसइंड बैंक ने एनसीएलटी यानी (NCLT) नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल में इन्सॉल्वेंसी के लिए याचिका डाली थी।
पिछले साल फरवरी में इंडसइंड बैंक ने एनसीएलटी मुंबई में ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी प्रकिया शुरू करने के लिए याचिका डाली थी। इंडसइंड बैंक ने याचिका में 83.08 करोड़ रुपये डिफॉल्ट होने का आरोप लगाया था। इंडसइंस बैंक के साथ समझौता ज़ी एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ी राहत की बात है। ज़ी एंटरटेनमेंट की कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (Culver Max Entertainment) के साथ विलय की यजना है जो पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था। विलय के बाद यह देश का सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप बन जाएगा।

(शेयर मंथन, 30 मार्च, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"