एबीआरडीएन (ABRDN) इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड ने एचडीएफसी एएमसी (AMC) यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है। एबीआरडीएन इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 10.2 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
आपको बता दें कि एबीआरडीएन (ABRDN) इन्वेस्टमेंट प्रोमोटर ग्रुप से जुड़ी हुई है। एबीआरडीएन (ABRDN) इन्वेस्टमेंट ने 3920 करोड़ रुपये में समूची हिस्सेदारी बेची है। यह हिस्सा बिक्री एबीआरडीएन (ABRDN) इन्वेस्टमेंट की एचडीएफसी एएमसी से निकलने की योजना के तहत की गई है। शेयरों की बिक्री 1800-1892.45 रुपये के प्राइस रेंज में हुई है। यह सोमवार के बंद भाव से 5 फीसदी डिस्काउंट वाला भाव है। एबीआरडीएन ने एचडीएफसी एएमसी के 2.17 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। बोफा यानी BofA सिक्योरिटीज सौदे का ब्रोकर था। आपको बता दें कि एचडीएफसी एएमसी के शेयर ने 20 दिसंबर 2022 को 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर छुआ। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में 9.6% की बढ़ोतरी हुई थी और यह 376 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जहां तक तिमाही आधार पर मुनाफे का सवाल है तो इसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एचडीएफसी एएमसी की आय में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और यह 541 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी एएमसी का शेयर बीएसई पर 11.39% चढ़ कर 2,108.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 20 जून, 2023)
Add comment