कोयला मंत्रालय ने स्टार रेटिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत की है। यह प्रक्रिया कोल और लिग्नाइट के माइन्स के लिए शुरू की गई है। यह रजिस्ट्रेशन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए की जा रही है। इसका मकसद माइन्स के बीच प्रतियोगिता के साथ सतत माइनिंग यानी सस्टेनेबल माइनिंग को बढ़ावा देना है। माइन्स के बीच प्रतियोगिता बढ़ाने के साथ उनके असाधारण प्रदर्शन को बढ़ाना है। यह माइन्स की ओर से सरकार की ओर से तय किए गए प्रावधानों, एडवांस माइनिंग को अपनाने के साथ आर्थिक लक्ष्य हासिल करने से जुड़ा हुआ है।
सरकार की स्टार रेटिंग नीति का लक्ष्य कई कारकों के आधार पर माइन्स का आकलन करना है। इसमें सात मुख्य पैमाने शामिल किए गए हैं। मुख्य तौर पर शामिल किए गए पैमानों में माइनिंग ऑपरेशंस, पर्यावरण से जुड़े पैमाने, तकनीक को अपनाने, बेहतर माइनिंग प्रैक्टिसेज, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनःस्थापन सहित कामगारों से जुड़े कंप्लायंस और सुरक्षा शामिल है। इस साल स्टार रेटिंग प्रोग्राम के लिए सभी कोल माइन्स और लिग्नाइट के रजिस्ट्रेशन के लिए अधिसूचना 30 मई 2023 को जारी की गई थी। वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए स्टार रेटिंग पोर्टल 1 जून 2023 को खोले गए थे। बहुत ही कम समय में यानी 19 जून तक 376 माइन्स ने स्टार रेटिंग के लिए आवेदन दाखिल किया है। यह संख्या 2018-19 में शुरू होने के बाद सबसे अधिक है। कोयला मंत्रालय को अभी और आवेदन आने की उम्मीद है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन 30 जून तक खुली हुई है। स्टार रेटिंग योजना में शामिल होन वाले माइन्स को स्वत: आकलन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है जो कि 31 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसमें से शुरू के ज्यादा अंक हासिल करने वाले 10 फीसदी माइन्स को आगे जांच के बाद दूसरी सुविधाओं के लिए मान्यता दी जाएगी। इसका निर्धारण समिति करेगी। वहीं बाकी के 90 फीसदी माइन्स ऑनलाइन समीक्षा प्रक्रिया में शामिल होंगे। व्यापक स्तर पर समीक्षा 31 अक्टूबर 2023 तक पूरा होगा।
इसका अंतिम परिणाम 31 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा।
(शेयर मंथन, 21 जून, 2023)
Add comment