आईटी कंपनी एलटीटीएस (LTTS) यानी लार्सन ऐंड टूब्रो टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 8.5% गिरा है।
कंसोलिडेटेड मुनाफा 340 करोड़ रुपये से घटकर 311 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 3% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 2371 करोड़ रुपये से घटकर 2301 करोड़ रुपये तक रह गया है। डॉलर आय 2.9% गिरकर 28.84 करोड़ से 28 करोड़ रह गया है। वहीं EBIT में 6.7% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 423.4 करोड़ रुपये से घटकर 395 करोड़ रुपये रह गई है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट रही है। मार्जिन 17.9% से घटकर 17.2% के स्तर पर पहुंच गया है। कॉन्सटेंट करेंसी में 2.9% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एट्रिशन की दर तिमाही आधार पर 22.2% से घटकर 18.9% आई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 150 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू रन रेट बरकरार रखने का भरोसा दिया है। कंपनी ने सभी 5 सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर जीते हैं। कंपनी ने 20% से ज्यादा का कॉन्सटेंट करेंसी आय में वृद्धि का गाइडेंस बरकरार रखा है।
कंपनी के कारोबार में सालाना आधार पर उत्तरी अमेरिका में 3.2%, यूरोप 2.8%, भारत -19.7% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं विश्व के बाकी हिस्सों में -1.5% की वृद्धि दर्ज हुई है। एलटीटीएस का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.98% चढ़ कर 4,144.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के ट्रांसपोर्टेशन कारोबार मे तिमाही आधार पर 3.9%, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स 0.4%, टेलीकॉम, हाइटेक -12.8%, प्लांट इंजीनियरिंग -4.5% और मेडिकल डिवाइस में 0.8% की वृद्धि देखने को मिली है।
(शेयर मंथन, 19 जुलाई 2023)
Add comment