शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में घाटे से मुनाफे में लौटा टाटा मोटर्स

 टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछले साल के 4987 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले पहली तिमाही में कंपनी ने 3090 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

 कंपनी की आय में भी 42.1% की बढ़ोतरी हुई है। आय 71,935 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 326% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 3181 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,559 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 4.4% से बढ़कर 13.3% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की अन्य आय 887 करोड़ रुपये से बढ़कर 1361 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का फॉरेक्स घाटा 768 करोड़ रुपये से घटकर 342 करोड़ रुपये हो गया है। हालाकि यह रकम कामकाजी मुनाफे में एडजस्ट हो चुकी है। कंपनी के दमदार नतीजे में जेएलआर कारोबार की अहम भूमिका है। साथ ही कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। मैनेजमेंट के मुताबिक नजदीकी समय में अनिश्चितताओं के बावजूद मांग बनी रहने की उम्मीद है। कंपनी मौजूदा साल में कई बड़े कार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने साफ किया कि बड़े स्तर पर कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। दूसरी तिमाही में गाड़ियों के उत्पादन में कमी रह सकती है। इसकी वजह गर्मियों में रख-रखाव के लिए इकाई को बंद किया जाएगा।

वहीं बोर्ड ने टाटा मोटर्स डीवीआर (DVR) के शेयर को रद्ध करने की मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों को टाटा मोटर्स DVR के 10 शेयर के बदले टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलेंगे। शेयर रद्द करने पर कंपनी के आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स 4.2% से घटेंगे स्कीम के लिए SEBI, NCLT से मंजूरी जरूरी है

 

(शेयर मंथन 26 जुलाई,2023)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"