पहली तिमाही में एशियन पेंट्स के मुनाफे में 52.5% की बढ़ोतरी एशियन पेंट्स के मुनाफे में 52.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहली तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1036 करोड़ रुपये से
बढ़कर 1550 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।
वहीं कंपनी की आय में 7% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 8607 करोड़ रुपये से बढ़कर 9182 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 36% की वृद्धि हुई है। कामकाजी मुनाफा 1556 करोड़ रुपये से बढ़कर 2121 करोड़ रुपये हो गया है। मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 18.1% से बढ़कर 23.1% दर्ज हुआ है। कंपनी की अन्य आय 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 197 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पहली तिमाही में डबल डिजिट में वॉल्यूम वृद्धि रही। कंपनी के घरेलू डेकोरेटिव कारोबार के वॉल्यूम में डबल डिजिट बढ़ोतरी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 1.4% की गिरावट रही। बाथ फिटिंग कारोबार से आय 28.2% गिरकर 84.7 करोड़ रुपये दर्ज हुई है। किचेन कारोबार में भी 12% की गिरावट देखने को मिली और आय 96 करोड़ रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में मजबूत ग्रोथ रही। कंपनी को आगामी त्योहारी सीजन में मजबूत मांग की उम्मीद है।
(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2023)
Add comment