शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 47% बढ़ा

इंडियन बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। इंडियन बैंक के मुनाफे में करीब 47% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1213 करोड़ रुपये से बढ़कर 1709 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं तिमाही आधार पर मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 1447 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 26% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 4535 करोड़ रुपये से बढ़कर 5704 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी सकल एनपीए (NPA) 5.95% से घटकर 5.47% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.90% से बढ़कर 0.70% पर दर्ज हुआ है।इंडियन बैंक के आरओए यानी (ROA) रिटर्न ऑन एसेट्स 0.73% से बढ़कर 0.95% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) रिटर्न ऑन इक्विटी 14.88% से बढ़कर 17.88% हो गया है। फिलहाल बैंक के 5798 घरेलू शाखाएं हैं जिनमें 3 डिजिटल बैंकिंग इकाई भी शामिल हैं। इनमें से 1970 शाखाएं ग्रामीण इलाकों में 1517 अर्ध शहरी, 1168 शहरी और 1143 शाखाएं मेट्रो कैटेगरी के तहत हैं।बैंक के 3 शाखाएं विदेश में भी है। वहीं एक शाखा आईएफएससी (IFSC) बैंकिंग इकाई भी है।

फी से होने वाली आय 7% बढ़कर 671 करोड़ रुपये रही है। घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.10% से बढ़कर 3.61% रहा है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 88.08% से बढ़कर 95.10% हो गया है। वहीं कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 15.78% रहा है। प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 2219 करोड़ रुपये से बढ़कर 1741 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन 2563 करोड़ रुपये से बढ़कर 1741 करोड़ रुपये हो गया है। 

(शेयर मंथन, 29 जुलाई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"