शेयर मंथन में खोजें

पीरामल एंटरप्राइजेज का पहली तिमाही में मुनाफा 93.7% घटा

पीरामल एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 93.7% तक की भारी गिरावट आई है। मुनाफे में गिरावट की वजह पिछले साल 7614 करोड़ रुपये
की एकमुश्त आय है।

 बेस आय को एडजस्ट करने के बाद मुनाफे में 6% की गिरावट देखी गई है और यह 541.5 करोड़ रुपये से घटकर 509 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी का मुनाफा 8155.5 करोड़ रुपये से गिरकर 509 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी ने अफनी 8.34% की हिस्सेदारी 4820 करोड़ रुपये में बेची थी। कंपनी को ब्याज से होने वाली शुद्ध आय में 16.6% की गिरावट देखी गई है। ब्याज से शुद्ध आय 1069 करोड़ रुपये से घटकर 509 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के रिटेल डिस्बर्समेंट में 132% की वृद्धि हुई है। रिटेल एयूएम (AUM) में 57% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का ग्रॉस एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 3.8% से घटकर 2.8% हो गया है। वहीं नेट एनपीए 1.8% से घटकर 1.5% रह गया है। तिमाही आधार पर ब्याज से शुद्ध मार्जिन 5.8% से घटकर 4.3% के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 1250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक के तहत 1 .4 करोड़ शेयरों का बायबैक होगा जो करीब 5.87% इक्विटी के बराबर है। बायबैक पर कंपनी 1750 करोड़ रुपये खर्च करेगी। टेंडर रूट के जरिये बायबैक किया जाएगा। बायबैक में प्रोमोटर हिस्सा नहीं लेंगे।

 

(शेयर मंथन, 30 जुलाई 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"