शेयर मंथन में खोजें

जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में खरीदा हिस्सा

अमेरिका की जानी-मानी निवेश करने वाली कंपनी जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने 2.58% की हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए शुक्रवार को खरीदी है। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में हिस्सा खरीद पर 1527 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

 

आपको बता दें कि जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स वहीं कंपनी है जिसने अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश किया था। जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स ने शेयरों की खरीद89 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है। हालाकि आपको बता दें कि वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की सहयोगी क्लोवरडेल इन्वेस्टमेंट (CloverdellInvestment) ने 4.2% हिस्सा कंपनी में बेचा है। जून तिमाही के अंत तक क्लोवरडेल इन्वेस्टमेंट कंपनी में 7.12% हिस्सेदारी थी। 


आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक में करीब 60.07% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों की है जबकि बाकी के 39.93% हिस्सेदारी प्रोमोटर्स के पास है। जहां तक पब्लिक शेयरधारकों का सवाल है तो इसमें म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.78%, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) की 4.51% हिस्सेदारी है। वहीं केंद्र सरकार की भी बैंक में 3.94% की हिस्सेदारी है। आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक मौजूदा साल में 50% चढ़ा है वहीं पिछले 1 साल में बैंक ने करीब 92% का बड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दिया है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 61% की बढ़ोतरी के साथ 765 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। वहीं ब्याज से शुद्ध आय 36% बढ़कर 3745 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही परिणाम के बाद आईसीआईसीआई (ICICI) सिक्योरिटीज ने लक्ष्य बढ़ाकर 95 रुपये प्रति शेयर किया था। शुक्रवार को शेयर एनएसई (NSE) पर 0.16% गिर कर 93.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।

(शेयर मंथन, 2 सितंबर 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"