शेयर मंथन में खोजें

जुपिटर वैगंस की सब्सिडियरी को सीमेंस से बैटरी सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला

जुपिटर वैगंस की सब्सिडियरी और लॉग 9 मटीरियल्स एलएफपी (LFP) यानी लीथियम आयन फॉस्फेट बैटरी की आपूर्ति करेगी। इस बैटरी का इस्तेमाल वंदे भारत ट्रेनसेट्स के लिए किया जाएगा।

 कंपनी को सीमेंस से 36 ऑक्जिलियरी बैटरी की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। इस बैटरी की क्षमता 72.8 किलो वाट आवर की होगी। आपको बता दें कि जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड जुपिटर वैगंस लिमिटेड की सब्सिडियरी है। Log9 Materials के साथ एलएफपी बैटरी की आपू्र्ति करेगी। आपको बता दें कि 72.8 किलो वाट आवर क्षमता वाले एलएफपी बैटरी पैक को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से वंदे भारत ट्रेनसेट में इस्तेमाल करने के लिए तकनीकी तौर पर मंजूरी मिल गई है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक भेल की ओर से जुपिटर के बैटरी सॉल्यूशंस को तकनीकी मान्यता मिलना कंपनी की दक्षता को दर्शाता है। इसके अलावा कंपनी ने रेल कोच के लिए 11.2 किलो वाट आवर क्षमता वाले एलएफपी बैटरी पैक का 6 महीने का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। साथ ही कंपनी आरडीएसओ (RDSO) यानी रिसर्च डिजाइन्स ऐंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन से सर्टिफिकेट हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से हासिल किया गया मुकाम उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हरित और सक्षम ट्रांसपोर्ट नेटवर्क वाले भारतीय रेल के विद्युतीकरण और आधुनिकीकरण के प्रयास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी के मुताबिक एलएफपी बैटरी रेलवे में इस्तेमाल के लिए बेहतर प्रदर्शन, सुरक्षा और लंबी अवधि के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। जुपिटर वैगंस का शेयर 2.64% चढ़ कर 692.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 20 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख