मार्कसंस फार्मा के गोवा इकाई को यूएसएफडीए से क्लीन चिट
मार्कसंस फार्मा के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए की ओर से राहत की खबर है। यूएसएफडीए ने कंपनी के गोवा के वर्ना इकाई को जांच के बाद वीएआई (VAI) का दर्जा दिया है। यूएसएफडीए ने मौजूदा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज यानी सीजीएमपी (cGMP) को लेकर नियमित जांच की थी।