पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा सपाट, आय 7% बढ़ी
FMCG की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में सपाट रहा है। मुनाफा 4902 करोड़ रुपये से बढ़कर 4917 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय में 7% की मामूली बढ़त देखने को मिली है।