लगातार छह कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद सँभला सीएसबी बैंक (CSB Bank) का शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर निजी क्षेत्र के कैथोलिक सीरियन बैंक या सीएसबी बैंक (CSB Bank) का शेयर गुरुवार के 223.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को ऊपर की ओर 239 रुपये तक चला गया।