ग्रैन्यूल्स इंडिया को यूएसएफडीए से दवा की अर्जी को मंजूरी
ग्रैन्यूल्स इंडिया को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। कंपनी को गाबापेंटिन (gabapentin) के जेनरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल ऑपरेशन के बाद वयस्कों में न्यूरैलजिया के प्रबंधन के लिए किया जाता है।