ETF Investment: क्या अभी ईटीएफ में निवेश लाभ का सौदा?
नैंसी : मेरा पोर्टफोलियो छोटा है, इसलिए अधिकतम फायदे के लिए ईटीएफ में निवेश करना चाहती हूँ। इसके लिए किसी थीम या क्षेत्र का सुझाव दें।
नैंसी : मेरा पोर्टफोलियो छोटा है, इसलिए अधिकतम फायदे के लिए ईटीएफ में निवेश करना चाहती हूँ। इसके लिए किसी थीम या क्षेत्र का सुझाव दें।
Expert Shomesh Kumar: पूरी स्थिति अभी साफ नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी के लिए इंतजार करना ठीक रहेगा। आपको एक बार अपना पोर्टफोलियो व्यवस्थित कर के पूँजी को इंतजार करने के लिए छोड़ देना चाहिए, क्योंकि बैंकों का ढाँचा अभी बहुत सकारात्मक नहीं है। इसकी वजह से निफ्टी पर भी असर आ सकता है।
Expert Shomesh Kumar: बाजार में मौजूदा मूल्यांकन बहुत अच्छा नहीं है, लैकिन मोमेंटम काफी मजबूत है। तिमाही नतीजों का मौसम शुरू हो चुका है और कंपनियों के नतीजे काफी उथल-पुथल वाले आ रहे हैं। मेरे मुताबिक ये तिमाही नतीजे अच्छे नहीं हैं और इनसे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
Expert Shomesh Kumar: सरकार निजी क्षेत्र का कैपेक्स बढ़ाना चाहती है। तात्पर्य ये है कि सरकार ने पिछले 7-8 साल में तकरीबन 8% सीएजीआर पूँजीगत व्यय किया है। इस दौरान निजी क्षेत्र का कैपिटल एक्पेंडीचर 7% से कम सीएजीआर रहा।
बजट 2024 पेश होने के दिन से ही बाजार में काफी उठा-पटक चल रही है। मगर बार-बार बाजार निचले स्तरों से सँभलता हुआ भी दिख रहा है। तो क्या अब बाजार बजट से उभरे इस उतार-चढ़ाव को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ेगा?