ट्रंप टैरिफ और Q4 के नतीजों से पहले क्यों उछला बाजार : अंबरीश बालिगा के चुनिंदा शेयर
कई महीनों से चल रही भारी गिरावट के बाद हाल में भारतीय शेयर बाजार तेजी से सँभला है। क्या निवेशक इस वापसी पर भरोसा कर सकते हैं? क्या बाजार वैश्विक अनिश्चितताओं, तिमाही नतीजों में घटती आय वृद्धि (Earning Growth) और मूल्यांकन की चिंताओं से उबर गया है?