Free Online stock Market Course : शेयर का सही मूल्यांकन निकालने का तरीका जानें यहाँ
कमलेश : किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके नतीजों का आकलन करने के साथ ही उसका सही मूल्यांकन कैसे पता करें?
कमलेश : किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके नतीजों का आकलन करने के साथ ही उसका सही मूल्यांकन कैसे पता करें?
गणपत लाल : आईटी बीज में अब निवेश का सही समय है या और इंतजार करना चाहिए?
मेरा मानना है कि बाजार में काफी गर्मी बढ़ गयी थी और उसे हल्का होने के लिए एक बहाना चाहिए था। बाजार में ये करेक्शन काफी समय से अटका हुआ था, मेरे हिसाब से अब बाजार हल्का हो रहा है। इसके अलावा मुझे कोई चिंता की बात नजर नहीं आ रही है।
निफ्टी फार्मा इंडेक्स में मुझे कोई दिक्कत नहीं लग रही है। ये सेक्टर लंबे कंसोलिडेशन से निकल कर आ रहा है और करेक्शन भी अब खत्म हो चुका है। इसमें अब निचले स्तरों पर खरीदारी का अच्छा मौका है। ये इंडेक्स इस समय शिखर पर पहुँच चुका है, इसलिए यहाँ पर इसमें बिकवाली या कूलऑफ आ सकता है।
हमारे यहाँ आईटी इंडेक्स अब इंतजार करो और देखो वाले दायरे में आ गया है। भारत की आईटी कंपनियों को अमेरिकी बैंकिंग संकट गहराने से परेशानी हो सकती है। वहाँ कंपनियों की आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।