DLF Ltd Share Latest News : चुनिंदा स्टॉक में रहेगी गति, क्षेत्र में आ सकता है कंसोलिडेशन
Expert Mayuresh Joshi : रियल्टी क्षेत्र में कुछ चुनिंदा स्टॉक में गति देखने को मिल सकती है, लेकिन इस क्षेत्र में मोटेतौर पर हमें कंसोलिडेशन के हालात बनते दिख रहे हैं। इसके अलावा कोविड काल के बाद इस क्षेत्र में जिस तरह की तेजी देखने को मिली थी, बाजार अब उससे ज्यादा गति देखना चाहता है।