Nifty IT Prediction इंडेक्स में दिख रही अच्छी तेजी, और बढ़त के आसार कम - Shomesh Kumar
निफ्टी आईटी इंडेक्स में 30000 से 30500 के दायरे में दिक्कत है। इससे पहले कोई परेशानी नहीं है इस इंडेक्स में, लेकिन यहाँ इसके लिए बड़ी परेशानी है। निफ्टी आईटी में मुझे कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती है, क्योंकि इसकी वैलुएशन काफी अच्छी है।