Nifty IT Prediction: अगले तिमाही नतीजों तक एक दायरे में रहेगा ये इंडेक्स - Shomesh Kumar
इन्फोसिस के नतीजे वाले दिन जो निचला स्तर बना था वही निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस दौर का आधार बन गया है (Nifty IT Sector Analysis)। इस तिमाही से अगली तिमाही नतीजों के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स 26000 से 29000 के स्तर के बीच कारोबार करेगा। इसमें एक दायरे में बंधने के आसार बन रहे हैं।