Stock Market Analysis: ग्रीन एनर्जी और सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में अभी कितना दम बाकी
Expert Pratik Agarwal: नये दौर की तकनीक वाली कई कंपनियाँ अब बाजार में दिखने लगी हैं। आने वाले समय में इस थीम की और कंपनियों को आते हुए हम देखेंगे। सभी तरह के स्टॉक हमारी निवेश लगभग बराबर रहता है। कोई स्टॉक ज्यादा अच्छा चल गया, तो हम उसमें थोड़ा सा मुनाफा निकाल लेते हैं।