Gold Price Today: Global Market में चढ़े गोल्ड के दाम, भारत में महंगा हुआ सोना, क्यों?
Expert Shomesh Kumar: मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव को 2 अगस्त के ताजा उच्च स्तर पर रुक जाना चाहिए। हमने इसके लिए 2250 से 2500 डॉलर का दायरा निर्धारित करके रखा था। अभी ये इस दायरे की ऊपरी सीमा के आसपास चल रहा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की खराब खबर के चलते सोने के भाव में जो तेजी आनी चाहिए थी, वो अब आ चुकी है।