साप्ताहिक निपटान के दिन दायरे में बाजार,निफ्टी सपाट,सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर बंद
वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस में 400 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं नैस्डैक में भी करीब 2.% की मजबूती देखने को मिली। PPI के आंकड़े बेहतर आने से बाजार में बढ़या खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही।