इस समय बाजार में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगला ट्रिगर क्या होगा, जिसके लिए निवेशक इंतजार कर रहे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?
ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन कहते है कि मौजूदा स्थिति में यह साफ है कि बाजार के सामने पॉजिटिव फैक्टर्स की कमी नहीं है, बल्कि शायद पॉजिटिव्स की संख्या ही अब एक तरह की चिंता का कारण बन गई है। इतने मजबूत डोमेस्टिक पॉजिटिव्स होने के बावजूद अगर बाजार में तेजी नहीं आ रही और एफआईआई लगातार खरीदारी नहीं कर रहे हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें कोई ऐसी बात दिख रही है जो आम निवेशकों को नजर नहीं आ रही। एक आशंका यह भी है कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील का परिणाम भारत के पक्ष में न आए। फिलहाल ऐसा लगता है कि कुछ अस्थायी राहत या “मीठे वादे” जरूर दिए गए हैं, जिससे मामला मार्च तक टल गया है। अब असली तस्वीर मार्च के आसपास ही साफ होगी, क्योंकि अमेरिकी सरकार के मूड को पहले से प्रेडिक्ट करना आसान नहीं है। इसी अनिश्चितता के चलते बाजार भी थोड़ा सतर्क नजर आ रहा है। डोमेस्टिक फ्रंट पर स्थिति काफी मजबूत है और इंडिया स्टोरी पर भरोसा कायम है। इसी वजह से डोमेस्टिक कंजम्पशन से जुड़े सेक्टर्स और स्टॉक्स पर विश्वास बना हुआ है। लंबे समय के नजरिए से निवेश इन्हीं क्षेत्रों में जारी रखने की रणनीति ज्यादा सही नजर आती है।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)