शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईटीसी के शेयर में गिरावट के बीच निवेशक क्या करें, होल्ड या एग्जिट?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें आईटीसी (ITC) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बीते कुछ समय में आईटीसी के शेयर में तेज दबाव देखने को मिला है, खासकर सिगरेट बिजनेस से जुड़ी खबरों और टैक्स से संबंधित आशंकाओं के कारण। इस गिरावट के बाद भी शेयर हर दिन थोड़ा-थोड़ा कमजोर होता जा रहा है, जिससे यह सवाल और अहम हो जाता है कि आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए।

फंडामेंटल स्तर पर आईटीसी में कोई बड़ा नकारात्मक बदलाव नजर नहीं आता, लेकिन सेंटिमेंट जरूर कमजोर हुआ है। एक राय यह भी है कि अगर कंपनी अपने अलग-अलग बिजनेस, जैसे सिगरेट, होटल और एफएमसीजी का डीमर्जर कर दे, तो वैल्यूएशन ज्यादा स्पष्ट हो सकता है और एक बिजनेस की नकारात्मकता का असर दूसरे पर नहीं पड़ेगा। फिलहाल हालांकि ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन को देखा जाए तो आईटीसी अब 20 गुना से नीचे के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जो इसे एक डिसेंट वैल्यूएशन की कैटेगरी में रखता है।

तकनीकी और वैल्यूएशन दोनों नजरियों से 300 रुपये का स्तर आईटीसी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। मौजूदा अनुमान यही है कि शेयर 300 के आसपास स्टेबलाइज हो सकता है। वैल्यूएशन के हिसाब से भी 300 रुपये के नीचे का स्तर ज्यादा कमजोर नहीं दिखता, यानी इस लेवल के नीचे बड़ी गिरावट की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है।

आगे की दिशा काफी हद तक आने वाले नतीजों पर निर्भर करेगी, क्योंकि दिसंबर तिमाही के नतीजे अभी आने बाकी हैं। बाजार की ज्यादातर नेगेटिव बातें पहले ही कीमत में शामिल हो चुकी हैं। अगर नतीजों के बाद भी 300 का स्तर नहीं टूटता है, तो माना जा सकता है कि यहां एक मजबूत बॉटम बन रहा है। इसके बाद शेयर 300 से 360-370 रुपये की रेंज में कंसोलिडेशन कर सकता है।

निष्कर्ष के तौर पर, जिन निवेशकों के पास आईटीसी में बड़ी होल्डिंग है, उनके लिए घबराकर निकलने की बजाय धैर्य रखना बेहतर रणनीति हो सकती है। 300 रुपये का स्तर एक अहम ट्रिगर रहेगा—जब तक यह कायम है, होल्ड की रणनीति उचित लगती है, जबकि इसके नीचे कमजोरी बढ़ने पर फिर से स्थिति का आकलन करना जरूरी होगा।


(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख