जायडस लाइफसाइंसेज के दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी
जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी डोक्सेपिन (Doxepin) टैबलेट के लिए मिली है। यह दवा 3 मिली ग्राम और 6 मिली ग्राम के दो क्षमताओं में मौजूद होगी।