शेयर मंथन में खोजें

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का लाभ 25% बढ़ी, शेयर में बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का लाभ 25% बढ़ कर 620 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 495.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में बैंक की आय में 34% की वृद्धि हुयी है और यह 2,181 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान बैंक की अन्य आय 31% बढ़ कर 913 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक के कोर फ्री आमदनी भी 27% बढ़ कर 774 करोड़ रुपये हो गयी है। आखिरी तिमाही में ब्याज आय भी 37% बढ़ कर 1,268 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की ब्याज आय 925.1 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का नेट एनपीए पिछले साल के 0.31% के मुकाबले बढ़ कर 0.36% हो गया है। सालाना आधार पर देखें तो बैंक का लाभ 27% बढ़ कर 2,286 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की आय भी सालाना आधार पर 31% बढ़ कर 7,814 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान बैंक की ब्याज आय में 32% की वृद्धि हुयी है और इंडसइंड बैंक के शेयर गुरुवार 971.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 979.50 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.06 बजे कंपनी के शेयर 8.35 रुपये या 0.86% की बढ़त के साथ 979.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"