शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें निवेशकों को लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

कपिल गौतम जानना चाहते हैं कि उन्हें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का हालिया चार्ट स्ट्रक्चर निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है। मौजूदा स्थिति में डाउनसाइड रिस्क सीमित दिखाई देता है और शेयर 200 डे मूविंग एवरेज (DMA) पर मजबूत सपोर्ट पाता दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल का मूवमेंट निफ्टी के रुझान से गहराई से जुड़ा रहेगा। अगर निफ्टी 25,200 के ऊपर टिकता है तो शॉर्ट पोजिशन कवरिंग से जियो फाइनेंशियल में भी तेज़ी देखने को मिलेगी। इसलिए निवेशक दो किस्तों (tranches) में एंट्री करने की रणनीति अपनाकर बेहतर परिणाम पा सकते हैं। तकनीकी और भावनात्मक (sentiment) दोनों संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जब तक 200 DMA के ऊपर स्टॉक बना रहता है, जियो फाइनेंशियल में गिरावट का खतरा कम है और आने वाले समय में इसमें सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है।


(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख