म्यूचुअल फंड निवेशक कहाँ बनायेंगे बड़ा पैसा? एसबीआई म्यूचुअल फंड के डी. पी. सिंह से बातचीत
देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड घराने एसबीआई म्यूचुअल फंड ने हाल ही में 11 लाख करोड़ रुपये का एयूएम पार कर लिया। इस फंड घराने की तेज रफ्तार और म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेशकों की बढ़ती रुचि और रिकॉर्ड एसआईपी के रुझान के साथ-साथ हमने यह भी समझना चाहा कि एसबीआई म्यूचुअल फंड की नजर में अभी निवेशकों के लिए कहाँ बड़ा पैसा बनाने के अच्छे मौके दिख रहे हैं।